नई दिल्ली, जुलाई 20 -- अगर आपने बिहार विधान सभा सचिवालय में जूनियर क्लर्क पद के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए एक अहम अपडेट है। बिहार विधान सभा ने जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया जाएगा। बिहार विधान सभा सचिवालय (BVSCAP) की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और अब परीक्षा के आयोजन की तारीख नजदीक आ चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, रोल नंबर, आवेदन की तारीख, प...