देवरिया, नवम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। पड़ोसी प्रांत बिहार में विधान सभा चुनाव बीतने के बाद शराब तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। मुख्य मार्ग के साथ ही पगडंडियों के रास्ते भी तस्कर शराब की खेप बिहार में पहुंचा रहे हैं। हाल के दिनों में श्रीरामपुर व लार थाने की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ कर इसकी पुष्टि की है। उधर पुलिस अब शराब तस्करों की कुंडली तैयार करने लगी है। पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। मार्च 2016 तक बिहार से यूपी में शराब की तस्करी होती थी। वहां की शराब की कीमत कम थी। लेकिन अप्रैल 2016 में बिहार सरकार ने शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। इसके बाद यूपी की रास्ते बिहार में शराब की तस्करी होने लगी। पहले हरियाणा व दिल्ली से शराब की खेप भेजी जाती थी। पुलिस की सख्ती बढ़ी तो बाहर की शराब आ...