देवरिया, अक्टूबर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। पड़ोसी प्रांत बिहार में विधान सभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद शराब तस्करों में हलचल बढ़ गई है। बार्डर इलाके के कुछ पगडंडियों के रास्ते शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। हालांकि एसपी संजीव सुमन ने हर थाने से एक दारोगा व दो सिपाहियों को शराब व पशु तस्करी राकने के लिए बार्डर इलाके में चेकिंग की व्यवस्था की है, बावजूद इसके बार्डर इलाके की शराब की दुकानों पर पहले की अपेक्षा शराब की खपत बढ़ने लगी है। पड़ोसी प्रांत बिहार में 2016 अप्रैल से शराब बनने व बेचने पर रोक लगा दिया गया है। बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद यूपी के रास्ते भारी मात्रा में बिहार में शराब की तस्करी शुरू हो गई। पहले हरियाणा निर्मित शराब की खेप बिहार भेजी जाती थी। पुलिस की सख्ती बढ़ी और भारी मात्रा में सैकड़ों ट्रक शराब बरामद होने के ब...