पूर्णिया, अगस्त 12 -- बिहार विधान पार्षद सदन के उप-नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आज रहेंगे पूर्णिया में पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बिहार के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद (सत्तारूढ़ दल) के उप-नेता प्रो. (डा.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 12 अगस्त को पूर्णिया के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दौरे की शुरुआत पूर्णिया विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर करेंगे, जिसमें क्षेत्र के शैक्षणिक विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके पश्चात, वे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस दौरे को लेकर उ...