हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 10 -- बिहार विधान परिषद की गोपनीय (नीति विषयक) शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा की चोरी कर उसे मिटाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में शाखा के अवर सचिव सहित कुल नौ लोगों को आरोपित बनाया है। बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा में आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी विधान परिषद के उप सचिव संजय कुमार के आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी है। ईओयू ने डीएसपी स्तर के एक पदाधिकारी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मामले में विधान परिषद ने छह जून को ईओयू के एडीजी को पत्र लिख कंप्यूटर शाखा से डाटा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।गलत मंशा से डाटा चोरी की गई विधान परिषद के पत्र में लिखा गया है कि छह जून की दोपहर प्रतिवेदक रवि शेखर ने विधान परिषद के विस्...