हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 19 -- 18वीं बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार विधान परिषद के चार सदस्य भी चुने गए हैं। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और राधाचरण साह शामिल हैं। अब इनकी जगह विधान परिषद में नए चेहरों को मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, विधान परिषद के सदस्य और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा के टिकट पर तारापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। भगवान सिंह कुशवाहा जदयू उम्मीदवार के रूप में जगदीशपुर से चुने गए हैं। इन दोनों सदस्यों ने जून 2020 में विधान परिषद की सदस्यता ली थी और इनका कार्यकाल 28 जून 2026 को समाप्त हो रहा है। इसी तरह, निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान से भाजपा के टिकट पर चुने गए हैं। मई 2024 में विधान परिषद के सदस्य बने पांडेय का का...