हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 6 -- बिहार विधान परिषद के सभापति ेेो के कंप्यूटर से डाटा चोरी होने की सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की साइबर सेल की टीम परिषद कार्यालय पहुंची और कंप्यूटर को सील कर दिया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ईओयू के अधिकारी से आशंका जताई कि उनके कंप्यूटर का कुछ महत्वपूर्ण डाटा गायब है, इसकी पड़ताल की जाए। जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने कंप्यूटर की बारीकी से जांच कीआर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि हमारी साइबर टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, जांच टीम के सदस्यों के अनुसार, पहले तो लगा कि कोई साइबर अटैक तो नहीं है लेकिन जांच में ऐसा नहीं पाया गया। यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस और रेलवे में जॉब के नाम पर ठगी, नौकरी वाले वेबसाइट से साइबर फ्रॉड यह भी पढ़...