पटना, सितम्बर 14 -- बिहार विधान परिषद की आठ सीटों पर अगले साल चुनाव होने वाले हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की इन सीटों के चुनाव को लेकर मतदाता सूची बनाई जाएगी। इनमें शामिल पटना, दरभंगा और तिरहुत के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी के स्नातक तथा सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का अगले साल चुनाव होना है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि रविवार को इन चुनाव क्षेत्रों में मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर 2025 को मतदाता सूची बनाने के लिए नोटिस जारी की जाएगी। बताया गया है कि 25 नवंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा। जबकि, 30 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 6 नवंबर 2026 को इन सीटों पर निर्वाचित सद...