चंदौली, नवम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में जगह-जगह भाजपाईयों ने बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत होने पर जश्न मनाया। वही ढोल नगाढ़ा पर जमकर थिरके। उत्साहित भाजपाजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पीडीडीयू नगर संवाददाता के अनुसार बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने नगर के वीआईपी गेट के पास एकत्र होकर ढोल नगाड़ों के साथ विजय जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि यह जीत नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के कार्यों के ऊपर विश्वास को दर्शाने वाली है, आज हम बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गए है, बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश की जोड़ी को हिट कर दिया है। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि यह जीत बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं की अभूतपूर्व मेहनत का परिणाम है। इस चुनाव में जनता...