नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बिहार विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया गया। साथ ही पीठासीन सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कार्यमंत्रणा समिति के अध्यक्ष होंगे। अन्य सदस्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के शकील अहमद खान को शामिल किया गया है। नरेन्द्र नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता, महबूब आलम, सूर्यकांत पासवान, अजय कुमार व ज्योति देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा अमरेन्द्र प्रताप सिंह, दामोदर रावत, विजय शंकर दूबे, भूदेव चौधरी और ज्योति देवी को पीठासीन सदस्य बनाया गया है। यह भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण में...