कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत की जीत पर कोडरमा में उल्लास का माहौल रहा। इसी क्रम में समाजसेवी विनय कुमार बेलू के चित्रगुप्त नगर स्थित आवास पर शुक्रवार को समर्थकों एवं स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। विनय कुमार बेलू ने कहा कि "2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत का श्रेय बिहार की बौद्धिक जनता तथा महिला मतदाताओं को जाता है, जिन्होंने बढ़-चढ़कर बिहार के विकास और समृद्धि के लिए एक बार फिर एनडीए को चुना।" इधर, जीत को लेकर समाजसेवी शैलेश कुमार शोलू ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों को ध्यान में रखते हुए मतदान किया, जिसके परिणामस्वरूप यह जीत मिली है। इसमें बिहार की माता...