लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ, बीएमपी और जिला बल के जवान शामिल रहे। जवानों ने मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों के आसपास तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मार्च कर आम लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान...