हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 7 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कमर कस ली है। लोजपा (रामविलास) ने बिहार में चुनाव से पहले बहुजन समागम करने का फैसला लिया है। पार्टी प्रमुख चिराग इसकी शुरुआत नालंदा जिले से 18 मई को करेंगे। पार्टी नेताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चिराग पासवान पहले ही इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं। ऐसे में आगामी कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। लोजपा-आर के बिहारशरीफ स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह, पार्टी नेता परशुराम पासवान, श्यामदेव पासवान ने मीडिया को संबोधित कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 मई को पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान नालंदा की...