भागलपुर, जून 10 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द प्लूरल्स पार्टी की चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी सक्रिय हो गई हैं। पुष्पम प्रिया ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भागलपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी टीपीपी सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। पुष्पम प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा। वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज को डस्टबिन पार्टी करार दिया। पुष्पम प्रिया ने भागलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जन सुराज में दूसरे दलों से निकाले गए नेताओं को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने पीके पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बातें कहने से किसी की छवि अच्छी नहीं बन जाती। लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने...