खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सदर प्रखंड के गौड़ाशक्ति के महसौड़ी गांव में जनसुराज पार्टी द्वारा बदलाव सभा का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुराज नेत्री जयंती पटेल की जनसभा में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज नेत्री जयन्ती पटेल ने कहा, बदलाव कोई नारा नहीं है, यह लोगों के दिलों में पल रही वह उम्मीद है जिसे अब दिशा चाहिए, आवाज़ चाहिए और नेतृत्व चाहिए। जब बुज़ुर्ग आशीर्वाद देते हैं, जब महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती हैं, और जब युवा सड़कों पर संकल्प लेकर उतरते हैं। तब बदलाव रुकता नहीं, आता है। सभा में महिलाओं की उपस्थिति अच्छी खासी थी। इस दौरान महिलाओं ने भी अपनी बातों को खुलकर साझा भी किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई, और यह साफ़ हो...