रामगढ़, अक्टूबर 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड के नेताओं में भी लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत वरीय नेताओं को बिहार जोन अथवा विधानसभा का प्रभारी बना कर भेजा जा रहा है। इसे लेकर तीन दिनों पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने झारखंड के भाजपाईयों संग बैठक की थी। इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को मधेपुरा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ अन्य सांसद और राज्यसभा सदस्यों को भी अलग-अलग जोन, अथवा विधानसभा की कमान सौंपी गई है। संबंधित विधानसभा में नेताओं को एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने के साथ विशेष रणनीति को अमली जामा पहनाने की जिम्मेवारी मिली है। दुर्गा पूजा के बाद सभी को अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया है। संभवत: एक-दो दिन में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मधेपुरा के लिए निकलेंगे...