लखनऊ, मई 1 -- नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सुभासपा भी दांव आजमाएगी। इसको लेकर गुरुवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों के साथ ही आगामी बिहार के विधानसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। सुभासपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर ताल ठोंकना चाहती है और राजभर इसकी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में बिहार विधान सभा चुनाव में सुभासपा ने सीटों की मांग गृहमंत्री से की। बिहार में पिछड़ी जातियों को एकजुट करने के विपक्षी प्रयास के बीच एनडीए की ओर से इन्हें अपने पाले में करने की जोर-अजमाइश की जा रही है। पूर्वांचल में भर व राजभर जाति के लोगों पर पार्...