बांका, नवम्बर 11 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में युवा वोटर ट्रंप कार्ड साबित होंगे। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 51 हजार है। जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 6 लाख 99 हजार 166 है। जिससे यहां पांचों विधानसभा सीट का परिणाम युवा मतदाताओं के हाथ में होगा। इनके अलावे महिला मतदाताओं के वोट भी निर्णायक साबित होंगे। यहां महिला मतदाताओं की संख्या भी 6 लाख से अधिक है। यहां युवा व महिला मतदाता जिस दल और उम्मीदवार की तरफ अपना रुख करेंगे, उसकी विजय तय है। यही कारण है कि उम्मीदवार महिलाओं व युवा मतदाताओं को सहेजने में जुटे हैं। दोनों वर्ग के मतदाताओं की अहमियत इससे भी समझी जा सकती है कि उनके मतदान जिस उम्मीदवार के पक्ष में होंगे, उसकी जीत पक्की होगी। यहां सबसे अधिक युवा मतदाताओं की संख्या बेलहर विधानसभा में हैं। जह...