चतरा, नवम्बर 15 -- टंडवा निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय व मिश्रौल में भाजपा कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय, मोदी-नीतीश जिंदाबाद, मोदी-योगी जिंदाबाद जैसे नारे लगाएं ।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही उनको भरोसा है। चुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई,मगर गुमराह करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।इस मौके पर पूर्व मुखिया गजेन्द्र कुमार, प्रयाग राम, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पाण्डेय,मंडल अध्...