कौशलेंद्र मिश्र, मई 4 -- Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता होंगे। करीब 96 हजार मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी की जा रही है । निर्वाचन विभाग के अनुसार किसी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनेगा। यह मतदान के पूर्व तैयार होने वाली अंतिम मतदाता सूची के आधार पर तय होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की ओर से बूथों के गठन करने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) द्वारा उसकी समीक्षा कर चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी जाएगी। सीईओ की बूथवार समीक्षा कर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बूथों के गठन को लेकर स्थल एवं भवनों के निरीक्षण एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश...