कोडरमा, नवम्बर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान को लेकर झारखंड-बिहार सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर सीमावर्ती क्षेत्र स्थित दर्शन नाल चेक पोस्ट पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। थाना प्रभारी के साथ एसआई सरवन राम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे। इस दौरान सीमा क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति या अवांछित तत्व की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच की गई। जांच के बाद ही वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। साथ ही सीमा से सटे मीरगंज, भदाली, कनि केंद्र सहित अन्य इलाकों में भी पुलिस ने पेट्रोलिं...