किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन(चुनाव) 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से रविवार को इंटर उच्च विद्यालय जिले के सभी 495 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं जैसे- मॉक पोल, इवीएम, वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया, मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन रिपोर्टिंग प्रारूपों की जानकारी आदि पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, सभी प्रशिक्षुओं को फॉर्म-12 भी उपलब्ध कराया गया, ताकि वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इन प्रशिक्षित माइक्रो ऑब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतद...