हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में राज्य के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण में बिहार के 229 बीएलओ, 12 ईआरओ एवं दो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शामिल हुए। बुधवार को आयोग का दो दिवसीय (23-24 अप्रैल) प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में शुरू हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार के स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर (एसपीएनओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।तीन एडीजी सहित 58 पुलिस पद...