पटना, सितम्बर 30 -- बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक बाद विधान परिषद की 8 सीटों पर भी इलेक्शन होंगे। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। बिहार एमएलसी चुनाव के लिए वोटर लिस्ट तैयार करने का काम मंगलवार 30 सितंबर को शुरू कर दिया गया। आयोग ने इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी किया गया है। एमएलसी चुनाव के लिए 30 दिसंबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। इसके बाद जनवरी 2026 में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बिहार विधान परिषद की जिन 8 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें पटना स्नातक, पटना शिक्षक, तिरहुत स्नातक, तिरहुत शिक्षक, दरभंगा स्नातक, दरभंगा शिक्षक, कोसी स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इनमें सरकारी या अनुदानित स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक और ग्रेजुएट मतदाता मतदान करते हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में SIR के बाद फा...