बांका, अक्टूबर 13 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही शुरू हो जाएगी नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन का शोर। जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। हालांकि, नामांकन का पहला दिन होने की वजह से संभावित प्रत्याशियों को नामांकन पत्र (एनआर) कटाने में समय लग सकता है। यहां सोमवार से शनिवार और फिर सोमवार तक नामांकन के लिए होड मचा रहेगा। ये सिलसिला 20 अक्टूबर के बाद थम जाएगा। नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को प्रपत्र- 26 में शपथपत्र, मतदाता सूची से प्रमाणित अंश, प्रपत्र ए एवं बी (राजनीतिक दल का), एससी-एसटी को जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति, देनदारी एवं आपराधिक मामलों का शपथपत्र देना होगा। इसके साथ ही सामान्य कोटी के अभ्यर्थी को 10 हजार एवं एससी-एसटी कोटी के अभ्यर्थी को 5 हजार रूपये जमा राशि...