लखीसराय, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी की समीक्षा को लेकर आज अपराह्न में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। लखीसराय जिले से इस बैठक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित वरीय अधिकारी सम्मिलित हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक केंद्र पर सहायता हेतु एक स्थानीय शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग हेतु दो कैमरे दरवाजे के समीप लगाए जाने और आवश्यक सॉकेट की व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने कानून...