पटना, मई 12 -- Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है। बूथों पर जरूरत के अतिरिक्त 25 प्रतिशत ईवीएम सुरक्षित (रिजर्व) रखी जाएंगी। इनका उपयोग चुनाव के प्रारंभ होने के पूर्व मॉक पोल के दौरान या बाद में किसी भी ईवीएम में तकनीकी खराबी या गड़बड़ी पर किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध करा दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त बैलेट यूनिट (बीयू), 25 प्रतिशत अतिरिक्त कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 35 प्रतिशत अतिरिक्त वीवी पैट के इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें- महिला स्पेशल पिंक बस में पुरुष होंगे ड्राइवर, ऐसी क्या है मजबूरीचुनाव में सिर्फ ईसीआईएल की ईवीएम का होगा इस्तेमाल इ...