हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने शनिवार को विधानसभा की 125 सीटों पर मंथन किया। इसमें उनके द्वारा पिछली बार लड़ी गयी 110 सीटें शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य संभावित सीटों पर भी मंथन किया गया। चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की मैराथन बैठक में छह सौ से अधिक संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गयी। बैठक में यह भी तय हो गया कि कुछ विधायकों का पत्ता साफ होगा। पार्टी के पिछले लोकसभा चुनाव में हारने वाले सांसदों, पूर्व सांसदों के नाम पर भी विचार किया गया। इसके अलावा कई क्षेत्र में बेहतर कर रहे युवा और महिला उम्मीदवारों के नाम पर भी समिति गंभीर दिखी। पार्टी ने बदली जा सकने वाली कुछ संभावित सीटों को लेकर भी विचार-विमर्श किया। यह भी पढ़ें- बिहार वि...