पटना, सितम्बर 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को वोट के लिए शुभंकर के माध्यम से भी प्रेरित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से राज्यस्तरीय शुभंकर (मस्कट) प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्यभर से प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। शामिल होने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने बताया कि इस बार के निर्वाचन के लिए कोई आकर्षक शुभंकर तैयार किया जाएगा। शीर्ष तीन शुभंकर को क्रमश: 25, 15 और 10 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- उत्तर बिहार में खूब बरसेंगे बदरा, पटना में कब तक होगी बारिश; मौसम का हाल स्वीप अभियान में ही मतदाताओं को आकर्ष...