मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके तहत, मतदान कार्य के लिए वाहनों की उपलब्धता और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वाहन कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी- सह- जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि, आवश्यकतानुसार सभी वाहनों की समुचित व्यवस्था शीघ्र पूरी कर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी वाहनों की लॉगबुक सहित आवश्यक अभिलेखों के संधारण के निर्देश दिए, ताकि पोलिंग पार्टियों को वाहनों की आपूर्ति में किसी...