मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। ऐसे में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने भी मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह का निरीक्षण कर मतगणना स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि, आगामी 6 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, 14 नवंबर को निर्धारित मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा, व्यवस्था एवं मतगणना की प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू मतदान की तैयारी को लेकर सभी आवश्यक...