मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के प्रथम चरण में आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जिला नियंत्रण कक्ष में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रिफिंग बैठक आयोजित की। बैठक में मतदान दिवस पर नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली, सूचना आदान-प्रदान एवं समन्वय व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि, सभी कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी निर्धारित पालियों में समय पर करेंगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि, मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष कर्मियों की ड्यूटी सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी तथा सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान की पल-पल की सूचना ली जाएगी। उनसे निर्देशित किया गया कि, रात्रि प...