गया, अक्टूबर 6 -- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गया जी पुलिस ने तैयारी कर ली है। विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई मोर्चों पर तैयारी की है। खाशकर संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस की विशेष नजर है। पुलिस प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए के अप्रिय घटना से निपटने के लिए कमर कस चुकी है। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी व अन्य अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां लगातार जिले के संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रही हैं। पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान शुरू कर अपनी ताकत दिखायी। गया और झारखंड की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। इमामगंज, डुमरिया और बाराचट्टी जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सघन सर्च अभियान छेड़ दिया ह...