मनोरंजन कुमार, सितम्बर 30 -- दशरथ मांझी ने पत्नी को दुख में देखकर पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। जिससे उनकी पत्नी इलाज के लिए दूसरी तरफ जा सकें। आज यह रास्ता सुगम दिखता है। रास्ते को देखकर दशरथ मांझी का उनकी पत्नी के लिए प्यार, समर्पण समझा जा सकता है। आज यह रास्ता जितना आसान दिखता है उतना पहले नहीं था। अतरी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कुछ ऐसी ही बातें कहीं जाती हैं। जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं। शायद यही वजह रही की जदयू की जिस मनोरमा देवी ने बेलागंज में 34 साल पुराना राजद की किला फतह कर लिया वह यहां से चुनाव हार गईं। उन्हें राजद के उम्मीदवार अजय कुमार यादव ने उन्हें शिकस्त दी। यहां से राजद के खिलाफ उम्मीदवार रहीं मनोरमा देवी को उपचुनाव में बेलागंज से जीत मिली। मनोरमा देवी जदयू से बेलागंज को लेकर लगातार मेहनत भी कर रही हैं। ऐसे में मान...