जहानाबाद, जुलाई 15 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा जिला इकाई जहानाबाद के बैनर तले स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक हुई। मूल अति पिछड़ा के पांच सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद निषाद ने की जबकि मंच संचालन वीरेंद्र चंद्रवंशी ने किया। 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने हेतु काफी संख्या में चलने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला इकाई का गठन किया गया। कमेटी के संयोजक के रूप में वीरेंद्र चंद्रवंशी का नाम ध्वनिमत से पारित किया। इस अवसर पर मोर्चा के संयोजक बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, अजय कानू, दानी प्रजापति, विनोद चंद्रवंशी, अवधेश चंद्रवंशी, विकाश कुमार चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, ...