पटना, फरवरी 21 -- बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। जेडीयू नेता महेश्वर हजारी के इस्तीफे के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि उन्हें नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है। नीतीश कैबिनेट का विस्तार जल्द होने की संभावना है।  महेश्वर हजारी जेडीयू के चार बार से विधायक हैं। वे पासवान जाति से आते हैं और जेडीयू का प्रमुख दलित चेहरा हैं। पिछली महागठबंधन सरकार से वे बिहार विधानसभा में डिप्टी स्पीकर हैं। पिछले महीने जेडीयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की। राज्य में एनडीए की सरकार का गठन हुआ। आरजेडी से स्पीकर रहे अवध बिहारी चौ...