मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा की एक सीट पर औसतन 10 उम्मीदवार कतार में हैं। इस वर्ष हो रहे चुनाव की 243 सीटों पर 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 1314 और दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर 130 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस हिसाब से मुजफ्फरपुर जिले की एक सीट पर 11.18 प्रत्याशी विधायकी के दावेदार हैं। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कुल 5177 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें 3955 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत हुए और 1068 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये गये। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 सेटों में उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गये। 20 उम्मीदवार मैदान ...