पटना, जुलाई 20 -- बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह 25 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा में पहले दिन प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। इसके अलावा राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर रखी जाएगी। विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अपने प्रारंभिक संबोधन के बाद कार्यमंत्रणा समिति के गठन के साथ-साथ अध्यासी सदस्यों के नाम की घोषणा करेंगे। इसी दिन विभिन्न समितियों की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जाएगी। विधानसभा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 व 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे। अगले दिन 24 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसपर मतदान होगा। इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में डेढ़ लाख से अधिक CCTV कैमरे, हर बूथ पर नजर; चुनाव आयोग की तैयारी यह भी पढ़ें- सावधान रहें! ब...