नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है और उससे पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने पहली बार बूथ-स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। एसआईआर 24 जून, 2025 को शुरू किया गया और समयसीमा तक पूरा हुआ। उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग की पूरी टीम पिछले 2 दिनों से बिहार में है। इससे पहले भी हमारे सीनियर अधिकारी पूरे बिहार का दौरा कर चुके हैं। यहां आने के बाद आयोग ने सबसे पहले मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक की। राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग हुई है। अब हम लोग आखिरी चरण में हैं और पूर...