बांका, नवम्बर 19 -- बांका। नगर प्रतिनिधि बिहार विद्यालय कुश्ती की अंतर प्रमंडलीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को खेल भवन बांका में किया। उन्होंने कहा कि बांका में कुश्ती की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन गर्व की बात है। खिलाड़ी को अपने हार से सीखने की जरूरत है। इसी सीख से जीत का रास्ता बनता है। उन्होंने प्रतियोगिता का दीप जलाकर और बाद अखाड़ा का पूजन और खिलाड़ियों को कुश्ती लड़ाकर किया। जिला पदाधिकारी, बांका ने वहां बैठकर कुश्ती का दो मुकाबला भी देखा। इस अवसर पर चमन साह विद्या मंदिर के बच्चों ने स्वागत गान गाया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी, राज्य कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, नेशनल रेफरी विवेक भारद्वाज, भौरिक यादव, उदय तिवारी, आशुतोष सिंह, अजय यादव, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार,...