औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में एनडीए सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए जनता से समर्थन मांगा। सभा की अध्यक्षता हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की और संचालन सुभाष गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास हुआ है और इस बार भी उन्हें ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। भुइयां-मुसहर समुदाय के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय खोले गए हैं, जिनमें एक लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। सरकार बनने पर इनकी पढ़ाई के लिए और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले जहां बिजली दुर्लभ थी, वहीं अ...