मोतिहारी, अक्टूबर 19 -- पहाड़पुर,निसं। बिहार अब विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार हो चुका है। जो गठबंधन अपने साथियों का सम्मान नहीं देता वह जनता के लिए स्पष्ट नीति का निर्माण कैसे करेगा। यह बातें पहाड़पुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को एनडीए समर्थित गोविन्दगंज प्रत्याशी राजू तिवारी के नामांकन सभा में पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही। कहा कि एक लंबे समय के बाद बिहार को यह डबल इंजन की व्यवस्था मिली है। डबल इंजन की सरकार में कैसे किसी राज्य की तकदीर बदलती है । इसका उदाहरण बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। महिला सम्मान से लेकर बुजुर्गों का सम्मान, युवाओं को रोजगार के अवसर, किसान मजदूरों को कैसे उनका हक,अधिकार दिया जा सके इसको लेकर एनडीए सरकार...