बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- बिहार विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा आगे : नीतीश शेखपुरा में 8 नई योजनाओं की दी गयी है स्वीकृति दो बाईपास का निर्माण और पर्यटन स्थलों का होगा विकास घटकुसुंभा (शेखपुरा), निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटकुसुंभा की चुनावी सभा में गुरुवार को कहा कि बिहार अब विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में कुल 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिनमें शेखपुरा जिले की आठ प्रमुख योजनाएं भी शामिल हैं। माटोखर दह और सामस विष्णुधाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सिंचाई योजना के तहत नहरों का जीर्णोद्धार, रमजानपुर तक सड़क चौड़ीकरण और शेखपुरा व चेवाड़ा में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा में तीन विद्युत उपकेंद्र और 16 कृषि फीडर बनाए गए...