भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहलगांव विस क्षेत्र के मुक्तापुर (गोराडीह) में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विकसित होगा, विकास का जो सिलसिला चल रहा है वह और आगे बढ़ेगा। एनडीए की सरकार 2005 में बनी थी तो राज्य की कैसी स्थिति थी लोग जानते हैं। न सड़क थी, न बिजली न पानी। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था खस्तहाल थी। हालात ऐसे थे कि लोग शाम के बाद घरों से निकलते नहीं थे, लेकिन आज पूरे राज्य में कानून का राज है और लोग निर्भीक होकर रात में भी आते-जाते हैं। मुख्यमंत्री ने मुक्तापुर के अलावा गोपालपुर विस क्षेत्र के तीनटंगा (रंगरा) के संत विनोबा हाई स्कूल और सुल्तानगंज के करहरिया में भी सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि 2005 के पहले वह प्...