मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार वानिकी महाविद्यालय परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल पासवान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर परिसर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी और देशभक्ति के नारों एवं गगनभेदी घोषणाओं से वातावरण गूंज उठा। प्रतिभागियों ने तिरंगे की गरिमा और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। मौके पर अधिष्ठाता डॉ. पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि, तिरंगा हमारे गौरव का प्रतीक है और इसकी गरिमा बनाए रखना प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने...