बांका, जून 24 -- बांका। एक संवाददाता बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (सामान्य प्रशासन विभाग), बिहार, पटना द्वारा जारी 'बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम' के तहत जिलों की कार्य उपलब्धि पर आधारित माह मई 2025 की रैंकिंग में बांका जिला ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग विभिन्न 9 प्रमुख मानकों के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसमें शिकायतों के समयबद्ध निपटान से लेकर अपीलों के निष्पादन, लोक प्राधिकृतियों की सक्रियता, प्राप्त शिकायतों का समाधान, पेंडेंसी का प्रतिशत, आर्थिक दंड वसूली एवं नियमित अनुश्रवण की गुणवत्ता जैसे बिंदु शामिल होते हैं। बांका जिला प्रशासन द्वारा लगातार इस अधिनियम के तहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में प्रत्येक शिकायत का त्वर...