देवरिया, जून 28 -- देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से एक युवक को चेकिंग के दौरान गोरखपुर की सीआइबी टीम ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 68 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सीआइबी गोरखपुर के उप निरीक्षक अबू फरहान गफ्फार अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर चेकिंग कर रहे थे। सीआइबी टीम को देखते ही एक युवक भागने लगा। टीम ने उसे दौउ़ाकर पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उसके बैग से 68 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछतज्ञछ में उसने अपना नाम दीपक कुमार साहनी निवासी छतवारा कपूर थाना महुआ जिला वैशाली बिहार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...