कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, निज संवाददाता। न्यू मार्केट स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर सेवानिवृत्ति इंजीनियर गिरजानंद सिंह कुशवाहा के संयोजकत्व में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि शोषितों, दलितों, वंचितों, पीड़ितों के लिए जगदेव बाबू जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। 5 सितंबर 1974 को सभा के दौरान कुर्था ब्लॉक में सामंती ताकतों द्वारा उन्हें गोली मारी गई थी। देश में 1950 में संविधान लागू हुआ लेकिन इसके पूर्व से ही वे शोषितों की आवाज बनकर सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्षरत रहे। उनका मुख्य नारा था सो में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा। उन्होंने 90 प्रतिशत शोषि...