पूर्णिया, मई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 2025 के अनर्तगत चयनित लाभुकों को जिला उद्योग केन्द्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सबंद्य मे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 2025 के लिए 2349 लाभुकों का चयन किया गया है। सभी लाभुक को बारी बारी से तीन दिवसिय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक सात बैच का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र में हो गया है। एक बैच में 50 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। सभी चयनित लाभुक को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। बारी बारी से समय पर सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि सभी लाभुक को प्रशिक्षण देकर उनके व्यवसाय स्वरोजगार की जानकारी लेकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए जागरुक किया गया। अपने अप...