मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार लघु उद्यमी योजना- 2024-25 के तहत जिला उद्योग केंद्र, मुंगेर के द्वारा जिले के चयनित 511 लाभुकों को मंगलवार को 50-50 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खातों में विभाग द्वारा हस्तांतरित की गई। मुंगेर जिले क लाभुकों को कुल 255 लाख रुपए की राशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही समाहरणालय, मुंगेर के संवाद कक्ष में जिला उद्योग केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति आदेश पत्र भी प्रदान किया गया। यह स्वीकृति आदेश पत्र मुंगेर के उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) अजीत कुमार सिंह ने लाभुकों को प्रदान किया। मौके पर कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, मुंगेर के महाप्रबंधक अमर कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश वर्मा, और उद्योग विस्तार पदाधिकारी सोनल गुप्ता उपस्थित ...